
औरंगाबाद। मदनपुर थाना की पुलिस द्वारा एक पॉकेटमार जबकि दूसरा शराब अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि एक युवक के खिलाफ पॉकेट मारने का आरोप था। आरोपी की पहचान उत्तर प्रदेश के झांसी निवासी (घुमंतू भोटिया) जगदीश आदिवासी के पुत्र सतीश आदिवासी के रूप में की गई है। आरोप के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की गई तो आरोप सत्य पाया गया और उसे जेल भेज दिया गया। वहीं थानाध्यक्ष ने बताया कि अन्य मामले में नामजद अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है जिसकी पहचान थाना क्षेत्र के कुशहा गांव निवासी अमीत कुमार के रूप में की गई है। उसके विरुद्ध पूर्व में शराब का मामला दर्ज किया गया था तब से वह फरार चल रहा था।