–महताब अंसारी
कोंच(गया) आँती थाना की पुलिस ने रविवार को बालू लदा 2 ट्रैक्टर को जब्त कर आँती थाना में लाया गया। जानकारी देते हुए आँती थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार ने बताया कि हसनपुर पइन के पास से अवैध रूप से बालू ले जाते 2 ट्रैक्टर को जब्त कर थाना लाया गया है। उन्होंने बताया कि एस आई अरुण सिंह पुलिस गस्ती पर थे तभी पुलिस गाड़ी को देखकर ट्रैक्टर चालक गाड़ी छोड़कर भागने में सफल रहा। इस संबंध में खनन विभाग को सूचना दे दी गई है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।