विविध

बीआरसी में दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ संपन्न

औरंगाबाद। बारूण प्रखंड स्थित प्रखंड संसाधन केंद्र के प्रांगण में प्रधानमंत्री पोषण शक्ति योजना के अंतर्गत प्रखंड के अधीन प्राथमिक एवं मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापकों का दो दिवसीय प्रशिक्षण सफलता पूर्वक क्रियान्वित हुआ। शिक्षकों को मध्यान भोजन से संबंधित पी एफ एम एस का संचालन कैसे करना है इसका प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण सत्र के अंतिम दिन के प्रशिक्षण कार्यक्रम की अध्यक्षता मध्यान भोजन प्रभारी मीरचंद राम ने किया। जबकि, प्रशिक्षक के रूप में रमेश कुमार मिश्रा ने बताया कि मध्यान भोजन का संचालन का स्वरूप बदल चुका है इसके संचालन के सारी संकल्पनाएं कैशलेस हो गई है। मेकर एवं भेंडर बनाकर मध्यान भोजन का संचालन करना है। दुकानदार का खाता का संचालन किस प्रकार से करना है इसके बारे में भी बताया। आज के प्रशिक्षण कार्यक्रम में संजय कुमार, अरविंद कुमार, पप्पू कुमार तकनीशियन, विनय कुमार सिंह प्रखंड साधन सेवी, अजीत कुमार सिंह प्रखंड साधन सेवी, शिवप्रसाद, सुनीता कुमारी, एकता कुमारी, सुनील कुमार सिंह सहित अन्य उपस्थित थे।

One Comment

  1. アニメキャララブドール価格とコストパフォーマンス:予算と価値のバランス
    TPE製ラブドールは5〜20万円台とコストパフォーマンスに優れ、初めての方にもおすすめです。フルシリコン製は20万円〜と高額ですが、その分、精巧さと耐久性に投資していると言えます。中間的な「シリコンヘッド+TPEボディ」は、顔の美しさと手頃な価格を両立させたバランス型です。

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!

Adblock Detected

Please remove ad blocer