
औरंगाबाद। बारूण प्रखंड स्थित प्रखंड संसाधन केंद्र के प्रांगण में प्रधानमंत्री पोषण शक्ति योजना के अंतर्गत प्रखंड के अधीन प्राथमिक एवं मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापकों का दो दिवसीय प्रशिक्षण सफलता पूर्वक क्रियान्वित हुआ। शिक्षकों को मध्यान भोजन से संबंधित पी एफ एम एस का संचालन कैसे करना है इसका प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण सत्र के अंतिम दिन के प्रशिक्षण कार्यक्रम की अध्यक्षता मध्यान भोजन प्रभारी मीरचंद राम ने किया। जबकि, प्रशिक्षक के रूप में रमेश कुमार मिश्रा ने बताया कि मध्यान भोजन का संचालन का स्वरूप बदल चुका है इसके संचालन के सारी संकल्पनाएं कैशलेस हो गई है। मेकर एवं भेंडर बनाकर मध्यान भोजन का संचालन करना है। दुकानदार का खाता का संचालन किस प्रकार से करना है इसके बारे में भी बताया। आज के प्रशिक्षण कार्यक्रम में संजय कुमार, अरविंद कुमार, पप्पू कुमार तकनीशियन, विनय कुमार सिंह प्रखंड साधन सेवी, अजीत कुमार सिंह प्रखंड साधन सेवी, शिवप्रसाद, सुनीता कुमारी, एकता कुमारी, सुनील कुमार सिंह सहित अन्य उपस्थित थे।