– मिथिलेश कुमार –
मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। अजीबों गरीब एक मामला सामने आया है जिसमें देखते ही देखते एक महिला काल की गाल में समा गई। दरअसल मामला औरंगाबाद ज़िले के अंबा थाना क्षेत्र अंतर्गत मछली मार्केट के समीप की हैं। जहां एक महिला गन्ने की जूस पी रही थी, इसी क्रम में उसका दुपट्टा जूस निकाल रहे डीजल इंजन में फस गया जिसमें उसका गर्दन बुरी तरह ज़ख्मी हो गया तथा जब तक डीजल इंजन को बंद किया गया तब तक उसकी मौत हो गई। महिला की पहचान अंबा थाना क्षेत्र के देवची बिगहा निवासी राजकुमार तिवारी की 40 वर्षीय पत्नी ममता कुमारी के रूप में की गई है। जानकारी के मुताबिक महिला थाना क्षेत्र के तेलहारा गांव में शिक्षिका हैं। वह गन्ने की जूस पीने शनिवार की शाम अंबा बाजार गई थीं। इसी क्रम में यह हादसा हो गई। इस हादसे के बाद जूस वाला मौके से फरार हो गया। वहीं मामले की सूचना पुलिस को दी गई जिसके आलोक में पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद भेज दी हैं। इस हादसे में महिला के परिजनों में शोक व्याप्त है और रो-रोकर उनका बुरा हाल है। इधर पुलिस मामले में अग्रिम कार्रवाई कर रही है।