
औरंगाबाद। ठंड को लेकर पहाड़ताली इलाकों में गरीब और असहाय लोगों के बीच कंबल का वितरण किया गया। यह वितरण कार्यक्रम मदनपुर प्रखंड क्षेत्र के दक्षिणी उमगा पंचायत के पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि विजय कुमार उर्फ़ गोलू यादव की अगुवाई में जरूरतमंदों को राहत पहुंचाने का प्रयास किया गया। कार्यक्रम पंचायत के बादम, पिछुलिया, शांतिनगर, मुंशी बिगहा में किया गया। कंबल पाकर गरीब परिवारों के चेहरों पर राहत और खुशी साफ दिखाई दी। विजय कुमार उर्फ़ गोलू यादव ने कहा कि पहाड़ताली और दूरदराज के इलाकों में ठंड का असर अधिक होता है। ऐसे क्षेत्रों में रहने वाले गरीब परिवारों के पास ठंड से बचाव के पर्याप्त साधन नहीं होते। इसी को ध्यान में रखते हुए पंचायत स्तर पर कंबल वितरण का निर्णय लिया गया, ताकि ठंड के मौसम में कोई भी जरूरतमंद ठिठुरने को मजबूर न हो। उन्होंने कहा कि समाज के सक्षम लोगों और जनप्रतिनिधियों की यह जिम्मेदारी बनती है कि वे जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आएं। सरकार की योजनाओं के साथ-साथ सामाजिक सहयोग से ही गरीबों को वास्तविक राहत मिल सकती है। कंबल वितरण कार्यक्रम के दौरान पंचायत के कई ग्रामीण प्रतिनिधि और सामाजिक कार्यकर्ता भी मौजूद रहे। कंबल पाने वाले गरीबों ने आभार जताते हुए कहा कि इस मदद से उन्हें कड़ाके की ठंड में बड़ी राहत मिलेगी।







