
औरंगाबाद। सामाजिक व राजनीतिक स्थिति पर आधारित भोजपुरी फिल्म हालात का गुरुवार को औरंगाबाद में शूटिंग शुरू हो गई है। पहले दिन शहर के गांधी नगर में शूटिंग किया गया। इस फिल्म में भोजपुरी के चर्चित कलाकारों के अलावा ज़िलें के स्थानीय कलाकारों को अभिनय का अवसर मिल रहा है। इसमें अभिनेत्री माही श्रीवास्तव के साथ-साथ अभिनेता प्रेम कुमार, गौरव झा, नीलम पांडे, सोनू पांडे, बिनीता सिंह, सत्येंद्र यादव, शिवांगी सिंह, राहुल श्रीवास्तव, प्रियरंजन सिंह, कुणाल सोनी, ओबरा के डी.के सिंघानिया मुख्य भूमिका में है। इस फ़िल्म का निर्देशन बीरेंद्र पासवान कर रहें जो इसके पहले कई फिल्मों को निर्देशित कर चुके हैं। कैमेरामैन संजय सिंह के साथ फ़िल्म का प्रोडक्शन गौरव झा एवं मोती राम संभाल रहें है। फ़िल्म में चार खूबसूरत गाने भी है जो फ़िल्म मे चार चांद लगाएंगे, जिसकी शूटिंग उमगा, पंचधाम मंदिर, सतबहिनी मंदिर के साथ-साथ कई अलग-अलग लोकेशन पर किया जायेगा। इस फ़िल्म में विशेष सहयोग अपने ज़िलें के ओबरा प्रखंड के बिशुनपुरा के रहने वाले चर्चित फ़िल्म व टीवी अभिनेता राव रणविजय है जिनकी वजह से इस फ़िल्म की शूटिंग अपने ज़िला औरंगाबाद में हो रही। मुंबई में जी टीवी के शो की शूटिंग के कारण राव रणविजय इस फ़िल्म से नही जुड़ पाए हैं लेकिन जल्द ही इस फ़िल्म की शूटिंग से वो जुड़ेंगे। निर्माता सत्येंद्र यादव के सुपुत्र राजू का भी विशेष सहयोग है जो पुरी टीम का बखूबी ख्याल रख रहें। इस फिल्म के निर्माता व युवा व्यवसायी मुजफ्फसिल थाना क्षेत्र के अरजकवे हसौली निवासी युवा व्यवसायी व फ़िल्म निर्माता सत्येंद्र यादव ने कहा कि औरंगाबाद में फिल्म शूटिंग के लिए काफी संभावनाएं हैं। इसके आस पास के लोकेशन प्रकृति संपदाओं से भरपूर है जो फ़िल्म शूटिंग के लिए पर्याप्त है। यह फिल्म आज की सामाजिक और राजनीतिक स्थिति पर आधारित हैं। उन्होंने कहा है कि फिल्म इंडस्ट्री रोजगार का बेहतर जरिया है। एक दौर में फिल्म में केवल अभिनय को ही रोजगार का साधन माना जाता था लेकिन आज पर्दे के पीछे कई क्षेत्र हैं जहां युवा रोजगार हासिल कर सकते हैं। औरंगाबाद में हो रहीं इस फ़िल्म के शूटिंग देख ओबरा विधायक प्रकाश चंद्र, रफीगंज विधायक प्रमोद सिंह, गोह विधायक अमरेंद्र कुशवाहा, विरासत बचाओ संघर्ष परिषद के अध्यक्ष सतेंद्र यादव, व्यवसायी अभिषेक बजाज के राजेश रंजन उर्फ़ चुन्नू, लोजपा के ज़िलाध्यक्ष सोनू सिंह, राघव सिंह, देव के युवा व्यवसायी लक्ष्मण गुप्ता, बम्होरी निवासी व पूर्व मुखिया योगेंद्र यादव, जीतेन्द्र यादव, ओरा निवासी संतोष यादव, स्नेह रंजन आदि ने हर्ष व्यक्त किया है और राव रणविजय व उनकी पुरी टीम को इस फिल्म निर्माण कार्य के लिए बधाई व शुभकामनाएं दिया है।






