
– डी के यादव
मगध हेडलाइंस: कोंच(गया) पंचायतों में ग्रामसभा के माध्यम से योजनाओं का चयन किया जाना है और योजनाओं का क्रियान्वयन वार्ड क्रियान्वयन सह प्रबंधन समिति के द्वारा किया जाना है। इसके वितीय संधारण में वार्ड सचिव की भूमिका अहम होती है। जिसे लेकर मंझियावां पंचायत के ग्राम कठौतिया वार्ड संख्या 14 में वार्ड सचिव के लिए संजय सिंह उर्फ संजय यादव, जय प्रकाश कुमार, मदुसुदन शर्मा खड़े हुए। जिसमें संजय सिंह उर्फ संजय यादव को 146, जय प्रकाश कुमार को 111, मदुसुदन शर्मा को 46 मत प्राप्त हुए। जिसमें संजय सिंह उर्फ संजय यादव को विजय घोषित किया गया। मंझियावां वार्ड संख्या 12 कराई में शैलेश पासवान, वार्ड संख्या 13 कराई में पप्पू यादव, काबर पंचायत के ग्राम काबर वार्ड संख्या 8 में वार्ड सचिव बिगन यादव, काबर के वार्ड संख्या 13 काजी बिगहा में सुधीर कुमार एवं 14 में परवेज़ आलम, उतरेंन पंचायत के वार्ड संख्या 13 में बाबू लाल यादव, असलेमपुर में वार्ड संख्या 14 के ग्राम तुतुरखी बिगहा बाजार में श्याम कुमार को वोटिंग कराकर बनाया गया है। मौके पर लेखापाल सुदामा पासवान, धनंजय कुमार शास्त्री (वार्ड सदस्य), रजनीश शर्मा (पूर्व वार्ड सदस्य), पंच पति मुकेश यादव, रंजीत कुमार सहित संबंधित वार्ड के वार्ड सदस्य आदि शामिल रहे। वहीं, कराई के वार्ड संख्या 13 में हुए चुनाव को लेकर सचिव प्रत्याशी अशोक कुमार ने आपत्ति जताई है कि वार्ड संख्या 12 के कुछ मतदाता द्वारा 13 में मतदान दिया गया है।