औरंगाबाद। व्यवहार न्यायालय औरंगाबाद स्थित एकमात्र फ्रेकिग मशीन टिकट काउंटर लगातार दो दिनों से बाधित हैं जिसको लेकर अधिवक्ताओं ने आक्रोश व्यक्त किया। कहा कि गुरूवार को टिकट काउंटर दोपहर में एक घंटे के लिए खुला इसके बाद बंद कर दिया गया। वहीं शुक्रवार को सुबह से बिना किसी नोटिस के काउंटर बंद कर दिया गया जिससे हम सभी को विधि कार्य में परेशानी हो रही है। कहा कि ऐसे में उल्लेखनीय है कि कोर्ट में विभिन्न मामलों का निष्पादन तेज़ी से फिजिकल रूप से किया जा रहा हैं। वहीं नोटरी टिकट न मिलने से कई विधि कार्य प्रभावित हो रहे है। कहा कि अपराधिक वादों में अभियुक्तों को किसी कारणवश उपस्थित न रहने पर मोहलत आवेदन आवश्यक होता है जिस पर टिकट जरूरी है। केस फाइलिंग के लिए भी न्याय शुल्क टिकट लगता है। ऐसे में नये वादें का वकालतनामा, एडमिशन, गवाही, बंध पत्र लंबित रहा, बहुत से कोर्ट के वादों में न्यायिक आदेशों, प्राथमिकी के सच्ची प्रतिलिपि निकालने का कार्य प्रभावित हुआ। इसके अलावा वेलफेयर टिकट भी नहीं मिला। वहीं आमलोगों को कई कार्यों के लिए शपथ पत्र की आवश्यकता थी उन्हें निराश होकर लौटना पड़ा। उपस्थित अधिवक्ताओं ने प्रशासन से यह मांग किया है कि उनकी परेशानियों को देखते हुए नियमित रूप से न्यायालय के समय तक टिकट काउंटर खुलवाने की व्यवस्था के के साथ-साथ टिकट एवं वेलफेयर टिकट उपलब्ध कराया जाएं। यह जानकारी अधिवक्ता सतीश कुमार स्नेही ने दी है।
Related Articles
Check Also
Close
-
एक बार फिर बारिश की हैं संभावना, बढ़ सकती हैं ठंडFebruary 9, 2022
-
एसडीओ ने छठ घाटों का किया निरीक्षण, व्यवस्था का लिया जायजाOctober 17, 2022
-
कड़ी मशक्कत के बाद पकड़ा गया नामजद अभियुक्तOctober 15, 2021