
औरंगाबाद। जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार मनोज कुमार तिवारीे ने हाल के दिनों में कोविड के नये वेरियंट ओमीक्रोम के बढ़ते प्रभाव एवं उससे कोरोना के तीसरी लहर की संभावनाओं को देखते हुएं जिलें वासियों से यह अपील किया हैं कि वे जिस तरह से हम सभी ने कोविड के अन्य वेरियंट को सामना करते हुए नुकसान झेला हैं उससे सिख लेते हुए हम सभी समय रहते कोविड अनुरूप व्यवहार बनायें और सावधानी बरतें। हम सभी को बाहर से आने वाले व्यक्तियों के विषय में खासकर ध्यान रखना होगा क्योंकि ओमीक्रोम ज्यादातर अभी बाहर में फैला हैं। जानकारी के मुताबिक इसका प्रसार बेहद ही तेजी से हो रहा है। ऐसी स्थिति में सावधानी एवं कोविड अनुरूप व्यवहार ही एकमात्र इससे बचाव का कारगर हथियार हैं जो सभी को पालन करना चाहिए। अगर आपके आस-पास या परिवार में कोई व्यक्ति बाहर से आया हो तो छुपायें नहीं, सावधानी बरते। साथ ही जिला जज ने जिले वासियों से यह भी अपील किया है कि जो व्यक्ति अभी तक कोविड का टीका नही लिये हैं वे तत्काल टीका लें ताकि कोरोना से विश्व व्यापी लड़ाई में अपनी सहभागिता निभायें। यह देखा गया है कि टीकाकरण के बाद कोरोना ज्यादा गंभीर रूप नहीं ले पाता है। सभी व्यक्ति कोविड अनुरूप व्यवहार करते हुए सोसल डिस्टेन्सिंग, मास्क का प्रयोग करें ताकि हमें पूर्व की तरह किसी गंभीर समस्या अर्थात् सख्त लॉक डाउन का सामना नहीं करना पडें। इससे बचने के लिए हमें पूरी तरह से सावधानी और सजगता आवश्यक है जिसका पूर्व में भी साकारात्मक परिणाम दिखा है। जिला जज ने यह भी कहा कि जिला विधिक सेवा प्राधिकार एवं न्यायालय प्रषासन कोविड के प्रति लड़ाई में पहले भी लोगों को जागरूकता के लिए कई कदम उठाये हैं तथा आगे भी कोविड का नया वेरियंट ओमीक्रोम के प्रति लोगों को जागरूक करने तथा इससे बचाव हेतु हर कदम उठायेगा।