औरंगाबाद। बारूण थाना क्षेत्र के अंतर्गत घटित दो अलग-अलग मामलों में कार्यवाई की गयी। इसी सिलसिले में अवैध बालू खनन के विरुद्ध चलाएं जा रहे जांच अभियान में पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र के बरुआ पुल से रात्रि प्रातः बालू से लदे एक ट्रक को जब्त किया गया है। जबकि चालक फरार हो गया। थानाध्यक्ष घनंजय कुमार शर्मा ने बताया कि रात्रि गस्ती के दौरान पुलिस द्वारा उस जगह से अवैध बालू से लदे एक ट्रक को जब्त किया गया जबकि चालक पुलिस को देख ट्रक खड़ा कर रात के अंधेरे में भाग निकला। इधर जब्त ट्रक के आधार पर मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही हैं। वहीं अन्य मामले में थानाध्यक्ष ने बताया कि पंचायत चुनाव के मद्देनजर शराब के खिलाफ चलाएं जा रहे जांच अभियान में रसलपुर भुईयां टोला से सूचना के आधार पर की गयी छापेमारी में 25 किलोग्राम जावा महुआ और 02 किलोग्राम गुड़ बरामद किया गया है। वहीं इस घटना में उस गांव निवासी लक्षु भुईयां को गिरफ्तार किया गया है जिसके विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया।
Related Articles
Check Also
Close
-
खाना बनाने के दौरान झुलसी रसोईयाMay 11, 2022
-
वार्ड सचिव का हुआ चयन, गरारी मठिया पर झड़पFebruary 7, 2022