मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। कोचिंग के लिए निकले छात्र को अपराधियों ने चाकू मारकर हत्या कर दिया और शव को एक सुनसान जगह झाड़ी में फेंक दिया। यह मामला औरंगाबाद ज़िले के नवीनगर थाना अंतर्गत मिर्जापुर गांव की हैं। मृतक छात्र की पहचान उस गांव निवासी सत्यनारायण सिंह के 16 वर्षीय पुत्र अर्जित कुमार के रूप में हुईं हैं। इस दौरान शव थाना क्षेत्र के ही रिलाइंस ट्रेंड के सामने आरा मिल की बाउंड्री परिसर से बरामद किया गया जिसमें छात्र के शरीर पर कई जगह चाकू के निशान मिले हैं। घटना को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश है जिसको लेकर पुलिस अधिक्षक स्वप्ना गौतम मेश्राम के निर्देशानुसार सहायक पुलिस अधीक्षक – सह – सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी स्वीटी सहरावत के नेतृृत्व में पुलिस घटना स्थल पर कैंप कर रही है, वहीं डॉग स्क्वायड एवं एफ.एस.एल टीम के माध्यम से साक्ष्य का संकलन किया जा रहा है।
( मृतक का फाइल फोटो )
साथ ही विशेष अनुसंधान दल का गठन कर हत्या में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। जानकारी के अनुसार किशोर शुक्रवर को अपने घर से कोचिंग के लिए निकला था लेकिन देर शाम तक वह वापस नहीं लौटा जिसका परिजनों ने अपने स्तर से काफी खोजबीन की लेकीन किशोर का कहीं, कोई पता नहीं चल पाया। इसी क्रम में शनिवार की सुबह क़रीब 8 बजे उस जगह से किशोर का शव बरामद किया गया। थानाध्यक्ष मनोज कुमार पांडे ने बताया कि हत्याकांड की जांच के लिए एफएसएल व डॉग स्क्वायड की टीम पहुंची हुई है। मामले में अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।