– संजीव कुमार –
मगध हेडलाइंस: मदनपुर (औरंगाबाद ) : प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित बीआरसी भवन में शनिवार को प्रखंड स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमुद रंजन ने दीप प्रज्वलित कर किया।कला संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार सरकार एवं जिला प्रशासन औरंगाबाद के संयुक्त तत्वावधान में प्रखंड स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन किया गया। इस आयोजन में शास्त्रीय गायन शास्त्रीय, नृत्य, सुगम संगीत आदि विभिन्न विधाओं में प्रखंड भर के युवा शामिल हुए। इस मौके पर विभिन्न युवा प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कहा कि युवा उत्सव सुदूर ग्रामीण प्रतिभा को एक अवसर प्रदान करता है और उसे जिला, राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर एक पहचान देता है। उन्होंने कहा कि,मुझे पूर्ण विश्वास है कि आज के इस युवा उत्सव में जितने प्रतिभागी आए हैं सब अपनी ओर से अपना बेहतरीन प्रदर्शन किया है, परंतु हमें जिला स्तरीय कार्यक्रम के लिए प्रतिभागियों में से सर्वश्रेष्ठ का नाम भेजना है इसलिए हमने श्रेष्ठ में सर्वश्रेष्ठ को चुना है। आज का दिन सभी युवाओं के लिए प्रेरणा का दिन रहे। ऐसी मेरी कामना है। बता दें कि,शास्त्रीय गायन में नेहा कुमारी, शास्त्रीय नृत्य में प्रतीक्षा कुमारी, तबला वादन में राहुल राज, हारमोनियम वादन में मदन कुमार, सुगम संगीत एवं लोकगीत में मदन कुमार, लोक गायन मे ओम प्रकाश कुमार का चयन किया गया। इस मौके पर संगीत शिक्षक संजय कुमार व अन्य लोग मौजूद थे।