पुलिस ने दो राउंड की हवाई फायरिग, दो पुलिस कर्मी जख्मी
गोह (औरंगाबाद) के महदीपुर बूथ संख्या 110 – 11 पर मतदान शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा था। सूत्रों की माने तो एक युवक ने भोक्स वोट देने का प्रयास लगातार कर रहा था। पुलिस लगातार मना कर उसे हटा रही थी। लेकिन युवक ने इसी बात को लेकर अड़ गए जिसे पुलिस ने पिटाई कर दी। पुलिस की पिटाई से युवक अचेत हो गया।इस बात को लेकर ग्रामीणों में युवक की मौत की अफवाह आग की लपेटो की तरह फैल गई। इसी बात की लेकर कुछ ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव करना सुरु किया जिसमें दो पुलिसकर्मी जख्मी हो गए। पुलिस ने बचाव को लेकर 2 राउंड हवाई फायरिग की। कुछ समय तक मतदान बाधित रहा लेकिन अधिकारियों के पहुचने के बाद मतदान सुचारु रूप से चालू हुआ। हालांकि पुलीस ने एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।