
डीके यादव
कोंच (गया) कोंच प्रखंड क्षेत्र में छोटी दीवाली धूमधाम से मनाया गया। हर जगहों में देवी मंदिरों और घरों में दिया जला कर लोगों द्वारा हर्षोल्लास के साथ छोटी दिवाली मनाया गया। वही प्रखंड क्षेत्रों में मां लक्ष्मी गणेश की मूर्ति लाया गया। संवाद सूत्रों के मुताबिक आदम युगों से दिया बती जलाकर देवताओं को प्रसन्न किया जाता है। वैसे परंपरा लोगों द्वारा किया गया। सभी घरों में कुल देवी देवताओं के लिए लक्ष्मी पूजन के एक दिन पहले घी के दिया जला कर दिवाली मनाने का कार्यक्रम किया जाता है। धन की देवी मां लक्ष्मी की पूजनोत्सव कल – दिवाली पर्व के अवसर पर कोंच प्रखंड के विभिन्न गांवों में धन की देवी मां लक्ष्मी की पूजनोंत्सव को लेकर तैयारी जोरों पर की जा रही है। लक्ष्मीपूजा गुरूवार को श्रद्धापूर्वक मनाया जायेगा। इस मौके पर कोंच, आँती, काबर बाजार समेत अन्य गांवों में मां लक्ष्मी की प्रतिमा स्थापित किया जायेगा। पूजा को लेकर ग्रामीण व श्रद्धालुओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है। लोग पूजा की तैयारी में जूट गये है। मंदिरों को रंग बिरंगी रोशनी से सजाया जा रहा है। इसके अलावा लोग अपने अपने घरों में भी मां लक्ष्मी की पूजा अर्चना करेंगे। पूजा को लेकर बुधवार को कोंच, ददरेजी, आँती, काबर बाजार में फल मंडी के अलावा पूजा समाग्री की खरीद करने के लिए लोगों की भीड़ बनी रही। वही लोगों ने लक्ष्मी गणेश की प्रतिमा, फ़ोटो आदि की भी जमकर खरीददारी किया।
Dear immortals, I need some wow gold inspiration to create.
Throughout this grand design of things you’ll receive an A+ just for hard work. Where you confused everybody ended up being in all the facts. You know, they say, details make or break the argument.. And that could not be much more correct right here. Having said that, allow me tell you just what exactly did give good results. Your article (parts of it) is certainly quite persuasive and that is possibly the reason why I am taking the effort to opine. I do not make it a regular habit of doing that. Secondly, despite the fact that I can notice the jumps in reason you come up with, I am not really sure of just how you seem to unite the points that make the conclusion. For right now I will yield to your issue but trust in the near future you actually connect the dots much better.