
डी.के यादव
गया। कोंच प्रखंड के गौहरपुर पंचायत अंतर्गत ग्राम धनछुआ में प्रथम बोनस वितरण सह किसान जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन बुधवार की दोपहर किया गया। यह कार्यक्रम धनछुआ दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति लिमिटेड के बैनर तले आयोजित किया गया। जिसकी अध्यक्षता महेंद्र यादव (सचिव) तथा संचालन महेश दांगी ने की। सभा को संबोधित करते हुए मगध डेयरी के डॉ अशोक कुमार वर्मा ने कहा कि धनछुआ से दुग्ध का उत्पादन गया जिले में दूसरे स्थान पर है। सुंदर स्वास्थ्य के लिए दुग्ध उत्पादन किसानों के लिए विशेष जरूरी है। दूध में सभी प्रकार के विटामिन मौजूद होते हैं। जो स्वास्थ्य के लिए लाभदायक सिद्ध होता है। मौके पर रवि यादव, उपेंद्र यादव, बजरंगी यादव, घनश्याम लाल, अजय राम, नागेंद्र यादव, बिपिन कुमार, उर्मिला देवी, लक्ष्मीमिनिया देवी सहित सैंकड़ों लोग शामिल थे।
1x promo code bangladesh
code promo 1xbet