डॉ ओमप्रकाश कुमार
दाउदनगर (औरंगाबाद) जीवनमें कोई भी मुकाम हासिल करने के लिए आपको एक लक्ष्य बना कर उसका पीछा करना होता है, इस दौरान आपका ध्यान लक्ष्य पर और आपके अपनों का ध्यान आपको आगे बढ़ाने की तरफ हो तो निश्चित सफलता आपके कदम चूमेगी। दाउदनगर शहर के मौलाबाग स्थित लक्ष्य कोचिंग सेंटर में सीटेट की तैयारी कर रही कर रहे छात्र-छात्राओं को साप्ताहिक जांच परीक्षा लिये गया, जिसमें सीटेट से संबंधित 120 अंक का ऑब्जेक्टिव प्रश्न पूछा गया। जिसमें बेहतर प्रदर्शन करते हुए सुषमा कुमारी ने क्लास के टॉपर बनी. पहले स्थान पर सुषमा कुमारी( 94 अंक) दूसरे स्थान पर हेवन्ती कुमारी (88 अंक) तीसरा स्थान पर गजाला अकबरी व रीना कुमारी ( 87 अंक), चौथा स्थान पर सबिता कुमारी ( 82 अंक) पाचवा स्थान पर आरती कुमारी( 81 अंक) तथा बेहतर प्रदर्शन करने वाले में सुमन कुमारी को – 77 अंक , अंशु प्रिया को – 75 अंक , कविता कुमारी को-74 अंक , पूजा कुमारी को – 71 अंक , गीता कुमारी को -70 अंक , वंदना कुमारी को – 70 अंक , अर्चना कुमारी, खुशबू कुमारी को – 68 अंक, विभा कुमारी को -64 अंक, शाइस्ता प्रवीण, मनोरमा कुमारी को 61 अंक, जयप्रकाश कुमार को -57 अंक , नीतू कुमारी को-55 अंक , रम्भा कुमारी को 53 अंक प्राप्त कर बेहतर प्रदर्शन किया।अन्य छात्र-छात्राओं का भी बेहतर प्रदर्शन रहा। संस्था के निदेशक डॉ ओमप्रकाश कुमार ने कहा कि विद्यार्थी को सफलता चाहिए तो हमेशा अपने लक्ष्य को निर्धारित कर समय के अंदर पढ़ाई करें। पढ़ाई को बोझिल नहीं समझे। एक खेल की तरह पढ़ाई को पढ़े तो बेहतर मुकाम हासिल हो सकता है। विद्यार्थी को निरंतर कठिन परिश्रम करना चाहिए .प्रतिदिन सेल्फ स्टडी के माध्यम से 4 से 6 घंटे तक अतिरिक्त तैयारी करनी चाहिए। परीक्षा का देख रेख शिक्षक शौरभ कुमार एवं हिमांशु दुवे ने किया। एवं पढ़ने का तरीका को भी बताया।