डी.के यादव
गया। कोंच पंचायत चुनाव को लेकर प्रखंड कार्यालय कोंच के किसान भवन में सहायक निर्वाची पदाधिकारियों एवं विभिन्न कोषांगों के कर्मियों द्वारा व्यापक स्तर पर तैयारियां की जा रही है। जिसे लेकर बीडीओ प्रदीप कुमार चौधरी की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई। इसी क्रम में प्रखंड कार्यालय सभाकक्ष में सहायक निर्वाची पदाधिकारियों एवं नामांकन कोषांग के कर्मियों द्वारा नामांकन से संबंधित पूर्व तैयारी की जा रही है। बताया गया कि पंचायत वार मुखिया, सरपंच, वार्ड सदस्य ,पंच एवं पंचायत समिति सदस्य पदों के लिये अलग-अलग रजिस्टर और फाइलें तैयार की जा रही है। प्रखंड निर्वाचन कार्यालय से स्टेशनरी सामग्री उपलब्ध करा दी गयी है। कर्मियों द्वारा नाम- निर्देशन से संबंधित आवश्यक तैयारियां अभी से ही शुरू कर दी गयी है, ताकि आगे चलकर कोई परेशानी नहीं हो। मौके पर राजीव रंजन सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी, नोडल पदाधिकारी, सरोज जी सहित अन्य लोग सम्मिलित थे।