डॉ ओमप्रकाश कुमार
दाउदनगर (औरंगाबाद) दाउदनगर के पास पचकठवा देवी मंदिर अशोक इंटर स्कूल फील्ड के पास भूतपूर्व सैनिक अरुण कुमार द्वारा दाउदनगर फिजिकल एकेडमी सह छात्रावास की शुरुआत की गयी। इस मौके पर एक समारोह का आयोजन भी किया गया, जिसका उद्घाटन दाउदनगर उत्तरी क्षेत्र के जिला पार्षद अमरेंद्र कुमार उर्फ अरविंद यादव ने किया। जिला पर्षद अध्यक्ष प्रतिनिधि एवं जदयू सेवा दल के जिलाध्यक्ष शैलेश कुमार यादव, अशोक इंटर स्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापक जयशंकर प्रसाद, शिक्षक पूर्णेन्दु कुमार, संत माइकल पब्लिक स्कूल के निदेशक महेंद्र कुमार, संस्था के निदेशक अरुण कुमार समेत अन्य वक्ताओं ने कहा कि इस संस्थान के खुलने से सेना और डिफेंस में जाने वाले बच्चों को आसानी होगी। डिफेंस में जाने की इच्छा रखने वाले बच्चे अपने सपने को साकार कर सकेंगे। उन्हें फिजिकल ट्रेनिंग दी जायेगी। जिप अध्यक्ष प्रतिनिधि ने कहा कि प्रशिक्षण के अभाव में बहुत सारे बच्चे फिजिकल में छंट जाते थे। ऐसे बच्चे पहले से ही तैयारी करते रहेंगे, जिससे सफलता मिलने की उम्मीद बनी रहेगी. इस अवसर पर दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया जिसमें करीब तीन दर्जन प्रतिभागियों ने भाग लिया। विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का संचालन गौतम कुमार एवं मुकेश कुमार ने किया। शशि सरगम एवं दाउदनगर डांस ग्रुप द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति की गयी.अंकुश कुमार, रंजन कुमार, सुरेंद्र सिंह, सुशील कुमार, लक्ष्य कोचिंग सेंटर के निदेशक डॉ ओमप्रकाश कुमार आदि ने कार्यक्रम की देख-रेख की। मौके पर पूर्व जिला पार्षद अशोक सिंह, पैक्स अध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह, तेजपुरा पैक्स अध्यक्ष रंजन कुमार, डॉ. संतोष कुमार आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।