
मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद-: शहर के राजन ममता ग्रुप ऑफ इंस्टिटूशन के तहत ‘जी एजुकेशनल फाउंडेशन फार्मेसी कॉलेज ‘ को फार्मेसी कौंसिल ऑफ इंडिया के तरफ से एम्. फार्मा पाठ्यक्रम सञ्चालन की अनुमति विगत दिनों आए परिक्षण टीम के द्वारा प्रदान की गई। पी.सी.आई के सम्मानित सदस्यों ने पूर्व में महाविद्यालय का निरिक्षण कर नामांकन का आदेश निर्गत किया। ग्रुप के डायरेक्टर अंकित राज ने ख़ुशी जाहिर करते हुए अनुमति पत्र महाविद्यालय के वरिष्ठ अध्यापक निर्भय कुमार यादव को सौंपा और कहा कि फार्मेसी में परास्नातक पाठ्यक्रम के लिए छात्रों को पलायन की जरुरत नही होगी। डायरेक्टर अंकित राज ने कहा कि अभी चार स्ट्रीम में कुल मिलाकर साठ सीटों के लिए अनुमति पत्र प्राप्त हुआ है साथ ही हम अभी प्रयास कर रहे है कि कुछ ऐसे भी रोजगार उनमुखी पाठ्यक्रम संचालित किये जाए जिससे छात्र अपने शहर में ही रहकर सेल्फ डेपेंडेड कार्य कर सके ताकि उनके पढ़ाई का लाभ स्थानीय स्तर पर भी समाज को मिले। अनुमति मिलने के बाद महाविद्यालय के सभी अध्यापकों और छात्रों में ख़ुशी हैं कि उन्हें भी अब उच्च शिक्षा में शोध कार्य के उपयुक्त अवसर मिलेंगे। इस अवसर पर राजन ममता डिग्री महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अमित मिश्रा ने सभी अध्यापकों को बधाई दी और कहा कि ये सब आपके परिश्रम का परिणाम है।