विविध

सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता से निखरेगी विद्यार्थियों के अंदर की छिपी प्रतिभा , हजारों बच्चों ने प्रतियोगिता में लिया भाग

मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। विद्यार्थियों के अंदर की छिपी प्रतिभा को निखारने के लिए द्वितीय खोज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इससे विद्यार्थी खुद को पहचाने और समाज में बेहतर ढंग से खुद को साबित कर सके। यह बात देव प्रखंड मुख्यालय में उद्यमचंद स्मृति पुस्तकालय के तत्वधान में अयोजित समान्य ज्ञान पर आधारित प्रतियोगिता में प्रायोजक लक्ष्मण प्रसाद गुप्ता ने कहीं। यह प्रतियोगिता प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय, राजकीय मध्य विद्यालय, सरस्वती शिशु मंदिर, सूर्य नारायण इंटर कॉलेज एवं कन्या मध्य विद्यालय में अयोजित किया गया जिसमें क़रीब 4028 प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में सफल टॉप 20 प्रतिभागियों को सम्मानित किया जाएगा। श्री गुप्ता ने कहा कि इस प्रतियोगिता में जो सवाल पूछे गए हैं और जिन प्रतिभागियों ने जवाब दिए उन्हें इनके उत्तर हमेशा पता रहेंगे। इसके अलावा जिन प्रतिभागियों को इन सवालों के उत्तर पता नहीं थे उन्हें भी याद हो गए हैं। श्री गुप्ता ने कहा कि नगर पंचायत देव को एक मॉडर्न शहर बनाना है। इलाके की एक भी युवक-युवती बेरोजगार न रहे जिसको लेकर हम प्रयासरत है। प्रत्येक घर में गुणवत्ता युक्त निःशुल्क शिक्षा पहुंचे जिसके प्राथमिकता पर कार्य करूंगा। वहीं हर हाल में इलाके की सौंदर्यीकरण हो। इस दौरान विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा के लिए पटना इलाहाबाद बनारस दिल्ली जाना पड़ता है उन विद्यार्थियों को जिले से बाहर न जाना पड़े, इसकी व्यवस्था करूंगा। श्री गुप्ता ने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ सामान्य ज्ञान जैसी प्रतियोगिताओं के आयोजन से बच्चों का मानसिक, बौद्धिक विकास होने के साथ-साथ देश दुनिया की सामान्य जानकारी भी प्राप्त होती है। जो भविष्य में जीवन भर काम आती है। इस तरह की प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने से विद्यार्थियों का मानसिक स्तर बढ़ता है साथ ही उन्हें देश, विदेश में घटित घटनाओं की जानकारी भी मिलती है। प्रतियोगी परीक्षाओं में इस विषय का बड़ा महत्व होता है। श्री गुप्ता ने कहा कि शैक्षिक संस्थाओं को समय-समय पर इस तरह की प्रतियोगिताएं आयोजित करानी चाहिए।भारतीय साहित्य, संस्कृति और समाज से जुड़े प्रश्नों का उत्तर पता होने से ज्ञान में वृद्धि होती है। भविष्य में प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछा जाने ऐसे सवालों के जवाब देने में किसी तरह की दिक्कत नहीं होगी। इस प्रतियोगिता कार्यक्रम विश्वजीत राय, सुधीर सिंह, योगेंद्र सिंह, सुनील प्रसाद, रमेश शर्मा, चंदन यादव, संजय सिंह, मृत्युंजय सिंह, राजेंद्र पासवान, प्रभात कुमार, राजू कुमार सिंह, दिलीप राज, संतोष पांडे, विमलेश कुमार, गौतम पांडे, राजेंद्र प्रसाद, मनोज कुमार सहित अन्य मौजूद रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!

Adblock Detected

Please remove ad blocer