
मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। बैंक खाते से कटे 87423 रूपये को पुलिस ने वापस कराए। यह साइबर डेस्क की सक्रियता से संभव हो पाया है। हालांकि पीड़ित ने समय रहते पुलिस को सूचना दी थी जिसमें सूचना पर पुलिस ने उस खाते को सीज कर दिया। इसके बाद में पुलिस ने बैंक वालों की मदद से पैसे वापस करा दिए। अपने पैसे पाकर पीड़ित के चेहरे खिल उठे। पीड़ित नगर थाना क्षेत्र के फारम पर निवासी सोमनाथ ने बताया कि उनके क्रेडिट कार्ड से ठगी कर लिया गया था जिसमें उनके बैंक खाते से 87423 रूपये काट लिए गए थे। यह मामला चार अगस्त की हैं जिसकी सूचना उन्होंने साईबर थाना में दिया था। इसके बाद पुलीस ने तत्परता से उस खाते को सीज कराया गया जिसमें पैसे गए थे। गनीमत रही की उसके बाद कोई अन्य पैसे नहीं निकाले गए थे। इस दौरान पुलिस पैसे को रोकने में कामयाब हो गई। बाद में बैंक की मदद से पुलीस ने 85000 रूपये पीड़ित के खाते में वापस मंगाए।







