
औरंगाबाद। अंबा थाना की पुलिस द्वारा शराब के नशें में लोगों के साथ हंगामा कर रहे एक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। थानाध्यक्ष नरेन्द्र कुमार ने बताया कि सूचना मिली सतबहिनी माता मंदीर के समीप अपने घर के आगे एक युवक शराब के नशें में लोगों के साथ हंगामा कर रहा है जिसके आलोक में पहुंची पुलिस ने नागेन्द्र कुमार सिंह (28) को गिरफ्तार कर थाना लाया गया जिसके स्वास्थ्य जांच में भी शराब पीने की पुष्टी की गई हैं। इसके बाद युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया।







