औरंगाबाद। विद्यार्थी परिषद औरंगाबाद द्वारा शहर के रमेश चौक स्थित कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए लोगों को मास्क इस्तेमाल करने एवं कोरोना वैक्सीन के लिए प्रेरित किया गया जिसका नेतृत्व नगर मंत्री कुणाल कुमार ने किया। वहीं इस मौके पर महामारी से बचाव के लिए विद्यार्थी परिषद द्वारा जागरूकता अभियान चलाने का निर्णय लिया गया है। इस दौरान जिला संयोजक शुभम कुमार सिंह एवं प्रदेश कार्यसमिति सदस्य आशिका कुमारी ने कहा कि विद्यार्थी परिषद सभी प्रकार के राष्ट्रीय आपदा में एवं देश पर आए विभिन्न विकट परिस्थितियों में भी आमजनों, छात्र-छात्राओं की मदद के लिए प्रयत्नशील है। उसके इसी कार्य का फल है कि संगठन पूरे वर्ष छात्र-छात्राओं के बीच मौजूद रहती है। संगठन शैक्षणिक क्षेत्रों में तो कार्यरत है ही साथ ही साथ इस आपदा की घड़ी में सामाजिक क्षेत्र में भी योगदान देने के लिए कदम से कदम मिलाने के लिए तैयार है। इस अवसर पर ऋषिराज, अभय कुमार, प्रियांशु कुमार, कुणाल सम्राट, शुभम परमार, अभिषेक पाठक, अतुल, आलोक कुमार, अंकित कुमार, हेमंत कुमार, अंकित कुमार, प्रभात कुमार, दिलीप कुमार, अभिषेक कुमार, हार्दिक सिंह, शुभम सरन, निहारिका, हनी, शालू, खुशी, सोनाली, अमीषा समेत अन्य मौजूद रहें।