कार्यकर्ताओं में हैं काफ़ी उत्साह, हो सकता हैं आगामी विधान परिषद उम्मिदवार की घोषणा : उदय
औरंगाबाद। राष्ट्रीय जनता दल के द्वारा आयोजित जनसभा में भाग लेने 28 अक्टूबर 2021 को औरंगाबाद आएंगे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव। इधर आगमन की सूचना पाकर राजद कार्यकर्ता तैयारियों में जुट गए हैं। इस बात को लेकर उनमें काफ़ी उत्साह देखा जा रहा है। इस दौरान हो सकता हैं, आगामी बिहार विधान परिषद चुनाव की तैयारी को लेकर कार्यकर्ताओं को कई आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये जा सकते हैं। मामले की जानकारी देते हुए राजद आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष उदय उज्जवल ने कहा है कि 28 अक्टूबर यानी गुरुवार को दोपहर 01 बजे दिन में एनएच-19 के समीप शिवम पैट्रोल पम्प पाण्डेयपुर में निर्धारित किया गया हैं। इस विशेष अवसर पर ज़िले के तमाम जनता एवं कार्यकर्ताओं को भाग लेकर जनसभा को सफल बनाने के लिए लोगों से अपील की हैं। वहीं इस जनसभा को लेकर चर्चा हैं कि राजद की ओर से आखिर किसे इस बार विधान परिषद का उम्मीदवार बनाया जाएगा। जानकारी के मुताबिक समाजिक और राजनीतिक कार्य से पहचान रखने वाले पूर्व विधान पार्षद व गया जिला परिसद के पूर्व अध्यक्ष अनुज कुमार सिंह, वहीं वर्षों से राजद को अपनी खून-पसीनों से सीचने वाले जिला प्रवक्ता रमेश यादव एवं पिछले कई वर्षो से औरंगाबाद सदर प्रखंड के प्रमुख रहे दिलीप कुमार सिंह का नाम सामने आ रहा हैं। संभवत: इन्हीं में से कोई एक आगामी विधान परिषद के उम्मिदवार होगें।