
मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से त्रि-स्तरीय पंचायत उप चुनाव में ज़िला पार्षद प्रत्याशी के रूप में एकमात्र पूनम देवी ने नामांकन कराया। दूसरा प्रत्याशी नहीं होने के कारण उन्हें निर्विरोध निर्वाचित किया गया। नव निर्वाचित ज़िला पार्षद पूनम देवी को सदर एसडीओ विजयंत ने प्रमाण पत्र दिया। इसके साथ ही नव निर्वाचित सदस्य पूनम देवी देव प्रखंड के क्षेत्र संख्या 26 से निर्वाचित हुई। गौरतलब है कि इसके पुर्व पूनम देवी के दिवंगत पति शशि भूषण शर्मा ज़िला पार्षद थे। लेकीन उनके निधन के बाद ज़िला पार्षद क्षेत्र संख्या 26 रिक्त था। नतीजा अब अपने पति के कार्यों को आगे बढ़ाते हुए विकास को गति प्रदान करेंगी। नव निर्वाचित ज़िला पार्षद सदस्य पूनम देवी ने कहा कि हमारा प्रयास होगा कि क्षेत्र के जो भी समस्याएं हैं, उसे दूर करें। साथ ही आपसी सामंजस्य बनाकर सरकार की योजनाओं का लाभ ग्रामीणों तक पहुंचाया जाए जिससे क्षेत्र का व्यापक विकास हो सके। लोगों की सहमति बनाकर क्षेत्र का विकास करना हमारी प्राथमिकता होगी। इस मौके पर जिला पार्षद किरण देवी, गायत्री सिंह, शंकर यावेन्दू, अनिल यादव, सुरेंद्र यादव, डॉ. संजय यादव, राजद के प्रदेश सचिव ई. सुबोध कुमार सिंह, राजद जिला प्रवक्ता डॉ. रमेश यादव, उदय उज्जवल, इंदल यादव, संजय यादव, राजेश कुमार, भूपेश यादव सहित अन्य ने पूनम देवी को बधाई दी है और अपेक्षा किया है कि अपने दिवंगत पति के अधूरे कार्यों को पुरा करेंगी।