
मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। राष्ट्रीय जनता दल के शीर्ष नेतृत्व के निर्देश पर आज एक सात सदस्यीय जांच टीम औरंगाबाद पहुंचा जिसमें पूर्व मंत्री सह प्रदेश उपाध्यक्ष सह संयोजक सुरेश पासवान, विधायक डब्लू सिंह, मंजू अग्रवाल, राजेश गुप्ता, कौलेश्वर यादव, मो. युसूफ आजाद अंसारी, डॉ. प्रेम कुमार गुप्ता, अमरेन्द्र कुशवाहा शामिल थे। जांच दल ने हाल ही में घटित दो अलग-अलग घटनाओं के पीड़ित परिजनों से मुलाकात की। पहली घटना कुटुंबा थाना क्षेत्र के ऐरका गांव में जिमेदार पासवान के 12 वर्षीय पुत्र का अपहरण कर 26 फरवरी 2025 को उसकी हत्या कर दी गई थी। वहीं दूसरी घटना 3 मार्च 2025 को प्रमोद साव की पुलिस कस्टडी में पीट-पीट कर हत्या कर दी गई। इन दोनों घटनाओं के पीड़ित परिजनों से राजद नेताओं ने मुलाकात की और बिहार सरकार तथा जिला प्रशासन के कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा कि यह दोनों घटनाएं बेहद दुखद और गंभीर हैं। उन्होंने कहा कि दोषियों को सजा दिलाने के लिए पार्टी पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि प्रदेश का कानून व्यवस्था पूरी तरह से फेल हैं। नीतीश कुमार और भाजपा की सरकार अपराधियों को खुला संरक्षण दे रही है। नीतीश कुमार को केवल अपनी कुर्सी से मतलब हैं, जनता से उन्हें कोई मतलब नहीं हैं। उन्होंने कहा कि प्रतिदिन राज्य में सैकड़ों राउंड गोलियां चल रही है। हत्याएं हो रही है लेकिन बिहार सरकार की कोई जवाबदेही नहीं हैं। कहा कि हर रोज हत्या, लूट व दुष्कर्म जैसी घटनाएं हो रही हैं। सरकार अन्याय करना बंद करे, नहीं तो राष्ट्रीय जनता दल चैन से बैठने वाली नहीं है। सरकार सिर्फ वादा करती है। प्रदेश में अफ़सरशाही चरम पर हैं। बेरोजगारी से युवाओं का पलायन हो रहा हैं। इस अवसर पर राजद जिला प्रवक्ता डॉ रमेश यादव, जिला कार्यकारिणी सदस्य सत्येंद्र यादव, अशोक कुमार यादव, छात्र राजद जिला प्रभारी चंदन कुमार, प्रखंड अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार सहित कई अन्य मौजूद रहे।