
मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। एक युवक ने पैसों की लालच में खुद के अपहरण की झूठी योजना बनायी और 5 लाख रूपये की फिरौती अपने पिता से मांगी, जिसमें पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए देव पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया हैं। दअसल, देव थाना क्षेत्र के कुरका गांव निवासी कृष्णा मिश्रा का अपहरण होने का झूठी मामला फैलाई गई थी जिसमें पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अपहृत कृष्णा को कुछ ही घंटों बाद रफीगंज के इलाके से बरामद कर लिया गया। इससे पूर्व अपहरण की चर्चा होते ही इलाके में सनसनी फैल गयी। कृष्णा के पिता अजीत मिश्रा और उसके परिजनों ने सोमवार की सुबह अपहरण की शिकायत देव थाने में दर्ज करायी। परिजनों ने कहा कि फिरौती की रकम पांच लाख रूपये भी फोन पर व्हाट्सएप के माध्यम से मांग की गयी। परिजनों ने बताया कि कृष्णा अपने घर से अंबा जाने के लिए निकला था लेकिन जीवा बिगहा के आसपास कही से उसका अपहरण कर लिया गया हैं और फिरौती की मांग की जा रही हैं। थानाध्यक्ष कुमार सौरभ ने बताया कि पैसों की लालच में कृष्णा ने खुद को अपहरण की झूठी योजना बनाई थी। पूछताछ के क्रम में उसने अपना अपराध स्वीकार किया तथा स्वीकारोक्ति बयान में बताया कि जुआ खेलने में हारने के कारण वह स्वयं की अपहरण कर फिरौती मांगने की योजना बनाई थी। आवश्यक कार्रवाई के उपरांत उसे जेल भेज दिया गया।