मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वस्थ भारत के संकल्प को साकार करने के लिए गत 17 सितंबर से शुरू किया गया आयुष्मान भव अभियान देश के गांव एवं कस्बों में रहने वाले नागरिकों के लिए वरदान साबित होगा। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता पीयूष शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस से 2 अक्टूबर तक भाजपा की ओर से चलाए जा रहे सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत औरंगाबाद में सांसद सुशील कुमार सिंह के आवास पर आयोजित प्रेस वार्ता में कहा कि देश में वर्ष 2018 में आयुष्मान भारत योजना की शुरुआत की गई थी जिसके तहत अब तक 24 करोड़ 82 लाख से अधिक आयुष्मान कार्ड बनाए गए हैं और 5 लाख करोड़ से अधिक लोगों का निशुल्क उपचार हुआ है। अब आयुष्मान भव अभियान के जरिए देश के 117000 हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर के माध्यम से उपचार के लिए विशेष प्रयास किया जा रहा है और इस पखवाड़े के तहत आयुष्मान मेले का भी आयोजन हो रहा है। श्री शर्मा ने कहा कि हर गांव कस्बे तक संपूर्ण स्वास्थ्य देखभाल की गारंटी देने का यह राष्ट्रव्यापी अभियान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वस्थ गांव स्वस्थ ग्राम पंचायत और स्वस्थ देश की परिकल्पना के तहत प्रारंभ किया गया है। उन्होंने कहा कि देश के कारीगरों तथा कर्मवीरों के लिए शुरू की गई प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना इन परिवारों की जिंदगी को बेहतर बनाने की दिशा में अब तक का सबसे बड़ा कदम साबित होगा। प्रेस वार्ता में भाजपा नेता मुकेश कुमार सिंह आलोक सिंह मितेंद्र सिंह भी उपस्थित थे।
Check Also
Close