
– संजीव कुमार –
मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। एक महिला ने घरेलू विवाद में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मामला सलैया थाना क्षेत्र के सदोसराय गांव की है। मृतिका की पहचान उस गांव निवासी अनुज शर्मा की 30 वर्षीय पत्नी मीरा देवी के रूप में हुई है। मृतिका का मायका मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बहुआरा गांव में पड़ता है जिसके तीन छोटे-छोटे बच्चे है। इस घटना से बच्चें और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। जानकारी के अनुसार मामूली विवाद में महिला ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया है। प्रभारी थानाध्यक्ष अंकित कुमार ने बताया कि मृतिका का पति सूरत के किसी प्राइवेट कंपनी में काम करता है, देर शाम पति और पत्नी के बीच फ़ोन पर बातचीत हुई , इसी क्रम में किसी बात को लेकर दोनों में विवाद हो गई जिसमें पत्नी ने थोड़ी देर बाद फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली। वहीं मंगलवार को सूचना मिलने पर एसआई दयाशंकर चौबे एवं प्रभु शंकर राम दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और घटना की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने बताया कि मामले में अब तक कोई आवदेन प्राप्त नहीं हुआ है। प्राप्त होने पर संदर्भ में आवश्यक कार्रवाई की जाएंगी।