मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। बाइक सवार आशा वर्कर को हाइवा ने कुचल दिया जिसमें उसकी मौके पर मौत हों गई जबकि इस हादसे में उसकी बेटी – दामाद गंभीर रूप से ज़ख्मी हों गए। मामला अंबा थाना क्षेत्र के पीएनबी बैंक के समीप की हैं। मंगलवार की दोपहर अनियंत्रित एक हाइवा ने एक आशा वर्कर को रौंद दिया जिसमें घटनास्थल पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई। मृतका की पहचान झारखंड के पलामू जिले के पथरा गांव निवासी शंभु प्रसाद श्रीवास्तव की पत्नी 47 वर्षीय अनीता देवी के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार अनीता कुटुंबा रेफरल अस्पताल में आशा के रूप में कार्यरत थी और कुटुंबा थाना क्षेत्र के दधपा गांव अपने बच्चों के साथ मायके में रहती थी। अनिता के चार बच्चे है, जिनमे दो बेटा और दो बेटी है। उसने छह माह पहले ही अपनी बड़ी बेटी प्रिया की शादी गया जिले के डोभी निवासी नितेश कुमार सिन्हा से की थी। अनिता की बेटी प्रिया ने बीपीएससी से शिक्षक की परीक्षा पास की थी और अपने पति के साथ सोमवार की शाम दधपा गांव आई थी। मंगलवार को वह अपनी मां एवं पति के साथ बाइक पर सवार होकर बैंक में अपना खाता खुलवाने जा रही थी, जैसे ही बाइक पीएनबी के पास पहुंची वैसे ही एक तेज रफ्तार हाईवा ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे अनिता सड़क पर गिर पड़ी और हाईवा ने उसे रौंद दिया। वहीं बेटी और दामाद घायल हो गए। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने खदेड़कर हाईवा चालक को पकड़ लिया और हाइवा जब्त कर लिया। घटना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया तथा पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया। वहीं घायल बेटी व दामाद का इलाज सदर अस्पताल में किया गया। अनिता की मौत के बाद परिजन व आशा वर्करों के बीच शोक की लहर दौड़ पड़ी।
Related Articles
Check Also
Close
-
पंचायत वासियों से पंचायत को स्वच्छ व सुंदर बनाने की अपीलSeptember 26, 2023
-
रक्तदान कर बचाया महिला का जीवनSeptember 24, 2023
-
प्रखंड क्षेत्र के विकास कार्यो की समीक्षा बैठकNovember 30, 2022