
औरंगाबाद। जमीन खरीद-फरोख्त में धोखाधड़ी का मामला सामने आया है जिसमें दो व्यक्तियों को नामजद अभियुक्त बनाया गया। यह मामला देव थाना की है। जहां चौरसिया नगर निवासी अनीता देवी ने दो लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया है जिसमें सोती मोहल्ला निवासी शिवनाथ सिंह एवं जय प्रकाश सिंह शामिल हैं। मामले में जमीन की खरीद-फरोख्त में धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुये आवेदिका ने कहा कि यह मामला गत फरवरी माह की हैं जिसमें इन दोनों ने धोखाधड़ी किया है। उसने शिकायत के आधार पर मामले में छानबीन कर कार्रवाई की मांग की है। थानाध्यक्ष मनोज कुमार पांडे ने बताया कि आवेदिका द्वारा प्राप्त शिकायत के आधार पर जमीन की खरीद-फरोख्त में धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया गया है। वहीं छानबीन कर उचित कार्रवाई की जाएंगी।







어제 친구들과 회식 자리로강남가라오케추천다녀왔는데, 분위기도 좋고 시설도 깨끗해서 추천할 만했어요.
Excellent resource for property buyers. Everything—from search filters to property descriptions, it is designed to save time and help buyers make smart choices The Robertson Opus
PGSLOT, a popular online slot game provider, is easy to play and offers real money. It’s the hottest in Thailand, offering direct service, no agents. It features an automatic deposit and withdrawal system, a genuine API, and over 200 easy-to-win jackpot games to choose from. Direct website, no agents. PGSLOT
I have tried many gaming platforms, but 4Dlover is by far the most satisfying. Their advanced QRIS is quick, safe, and hassle-free. 4dlover login