
औरंगाबाद। जमीन खरीद-फरोख्त में धोखाधड़ी का मामला सामने आया है जिसमें दो व्यक्तियों को नामजद अभियुक्त बनाया गया। यह मामला देव थाना की है। जहां चौरसिया नगर निवासी अनीता देवी ने दो लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया है जिसमें सोती मोहल्ला निवासी शिवनाथ सिंह एवं जय प्रकाश सिंह शामिल हैं। मामले में जमीन की खरीद-फरोख्त में धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुये आवेदिका ने कहा कि यह मामला गत फरवरी माह की हैं जिसमें इन दोनों ने धोखाधड़ी किया है। उसने शिकायत के आधार पर मामले में छानबीन कर कार्रवाई की मांग की है। थानाध्यक्ष मनोज कुमार पांडे ने बताया कि आवेदिका द्वारा प्राप्त शिकायत के आधार पर जमीन की खरीद-फरोख्त में धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया गया है। वहीं छानबीन कर उचित कार्रवाई की जाएंगी।