
डॉ ओमप्रकाश कुमार
दाउदनगर (औरंगाबाद) दाउदनगर पुलिस ने दाउदनगर शहर के सोन तटीय इलाके में शराब के खिलाफ चलाये गये विशेष छापेमारी अभियान के दौरान एक किलो फुला हुआ महुआ को नष्ट किया है, जबकि कुछ सामान भी जब्त किये गये हैं। यह कार्रवाई दाउदनगर थाना के एएसआई मिथिलेश कुमार और अंजनी कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस द्वारा विशेष छापेमारी अभियान के दौरान मंगलवार को किया गया। हालांकि, किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। थानाध्यक्ष शशि कुमार राणा ने बताया कि दो गैस सिलेंडर, एक एलमुनियम का बड़ा तशला, एक गैस स्टोव चापाकल के हेड को जब्त कर थाना लाया गया है. एक हजार किलो फुला हुआ महुआ का विनष्टीकरण कर दिया गया। इस संबंध में अज्ञात शराब धंधेबाज के खिलाफ दाउदनगर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है।
What’s up, its pleasant paragraph on the topic of
media print, we all be aware of media is a enormous source of facts.