विविध

150 करोड़ की लागत से पुल बनकर हुआ तैयार, एक हज़ार टन स्टिल की हुई खपत, 

जीटी रोड पर बना आठ लेन का रोड ओवरब्रिज

औरंगाबाद। राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या – 19 जीटी रोड पर 8 लेन के नवनिर्मित रोड ओवरब्रिज पर वाहनों का परिचालन आज से प्रारंभ हो गया है। बिहार के औरंगाबाद ज़िले के बारून के निकट नवनिर्मित यह ब्रिज देश में जीटी रोड पर 8 लेन का यह पहला रोड ओवरब्रिज है। पुल निर्माण कंपनी के परियोजना प्रबंधक सुधीर यादव ने बताया कि इस रोड ओवर ब्रिज के निर्माण पर 150 करोड़ रुपए की लागत आई है। इस पुल के निर्माण की खासियत यह है कि इसमें सभी भारत निर्मित स्टील का प्रयोग किया गया है जिससे विदेशी मुद्रा की भी बचत हुई है। इस ब्रिज के निर्माण में करीब 1000 टन स्टील की खपत की गई है।

गौरतलब है कि इस पुल के नीचे से पहले रेलवे की केवल 3 लाइनें ही गुजरती थी लेकिन अब 8 लेन हो जाने के बाद इस के नीचे से रेलवे की पांच लाइनों से रेलगाड़ियां गुजरेगी कोयले तथा अन्य खनिज पदार्थों के रेल ढुलाई के मामले में यह रेल लाइन अति महत्वपूर्ण है और इससे रेलवे को प्रतिवर्ष 500 करोड़ रुपए से अधिक की आय होती है। दूसरी ओर देश के व्यस्ततम ग्रैंड ट्रंक रोड पर इस आठ लेन के रोड ओवर ब्रिज के बन जाने से दिल्ली से कोलकाता तक सड़क मार्ग के जरिए सामानों की ढुलाई के साथ-साथ वाहनों का परिचालन काफी आसान हो जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!

Adblock Detected

Please remove ad blocer