
औरंगाबाद। शुक्रवार की शाम अदरी नदी में डूबकर एक मासूम बच्ची की मौत हो गई। यह मामला नगर थाना अंतर्गत बिराटपुर के केवानी मुहल्ला की है। जहां अदरी नदी में तिवारी घाट के पास डूब कर बच्ची की मौत हो गई। मृतका की पहचान केवानी मुहल्ला निवासी राम कुमार मेहता के पांच वर्षीय पुत्री पूजा कुमारी के रूप में की गई है। बताया जाता है कि नदी में डूबने बाद बच्ची का शव डॉ. अब्दुल कलाम आजाद पार्क से बरामद किया गया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक पूजा उसी मुहल्ले के सोनू के साथ अदरी नदी के तिवारी घाट की ओर खेलने गई। खेलते-खेलते पूजा अचानक नदी में जा गिरी और पानी के तेज बहाव की चपेट में आकर वह डूबने लगी। इसके बाद पूजा को बचाने में असमर्थ सोनू ने इस घटना की सारी जानकारी परिजनों को दी। वहीं सूचना पाकर परिजन आनन-फानन में घटना स्थल पर पहुंचे। जहां पूजा पानी की बहाव में आगे निकल गई। काफ़ी खोजबीन के बाद क़रीब एक किलोमीटर आगे डॉ. अब्दुल कलाम आजाद पार्क के समीप से उसका शव बरामद किया गया। हालांकि इसके बाद परिजनों ने बच्ची को आनन-फानन में लेकर सदर अस्पताल औरंगाबाद पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने जांच के उपरांत उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं घटना के बाद पहुंची पुलिस ने शव की पोस्टमॉर्टम के उपरांत परिजनों को सौंप दिया।