अधिवक्ताओं ने अपने को न्यायिक कार्य से रखा अलग
औरंगाबाद। जिला विधिक संघ एवं व्यवहार न्यायालय औरंगाबाद के जिला जज मनोज कुमार तिवारी के इजलास एवं अधिवक्ता संघ औरंगाबाद में एक शोक सभा आयोजित कर अधिवक्ता भानु प्रताप सिंह के आकस्मिक निधन पर शोक प्रकट करते हुए दो मिनट के मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया है। इस दौरान अधिवक्ताओं ने अपने को न्यायिक कार्यों से अलग रखा। वहीं जिला जज ने अधिवक्ता के आकस्मिक निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त करते हुये। पीड़ीत परिवार के प्रति सहानुभूति जताई है। इस बात की जानकारी अधिवक्ता सतीश कुमार स्नेही ने दी है।