– डी के यादव
कोंच(गया) गर्म हवा और धूप का कहर आते ही आग लगने का सिलसिला जारी हो गया है। बुधवार को मंझियावां पंचायत के ग्राम कराई निवासी डोमन बैठा के खलिहान में रखे पुआल व फसल में आग लग गई जिससे हज़ारों रुपये का नुकसान का अनुमान लगाया गया है। लोगों के सूचना पर मौके पर दमकल कर्मियों ने आकर आग पर काबू पाया।