डाॅ ओमप्रकाश कुमार
दाउदनगर (औरंगाबाद) कृषि विभाग अनुदानित दर पर किसानों को बीज उपलब्ध करा रही है। प्रतिदिन किसान बीज लेने के लिये ई- किसान भवन में पहुंच रहे हैं। प्रखंड कृषि पदाधिकारी विजय रजक ने बताया कि लक्ष्य के करीब 80 प्रतिशत किसानों के बीच बीज का वितरण किया जा चुका है। टरपा योजना के तहत एवं मुख्यमंत्री तीव्र विस्तार योजना के अंतर्गत किसानों को मसुर का बीज देने का लक्ष्य है। जिन किसानों ने ऑनलाइन आवेदन किया था, उन्हें यह लाभ दिया जा रहा है जिस बीज में शत-प्रतिशत अनुदान है, उसकी राशि किसानों के खाते में वापस भेजी जायेगी। 20 नवंबर तक बीज वितरण का कार्य किया जाएगा। प्रखंड कृषि पदाधिकारी के अलावे एटीएम अमरनाथ कुमार, बीटीएम महिमा कुमारी, कृषि समन्वयक एवं किसान सलाहकारों की देखरेख में ई- किसान भवन में बीज का वितरण किया जा रहा है। बीज लेने के लिये किसानों की भीड़ देखी जा रही है।