
डॉ ओमप्रकाश कुमार
दाउदनगर (औरंगाबाद) प्रखंड कृषि पदाधिकारी विजय रजक ने ई- किसान भवन में किसानों को कृषि समन्वयक एवं किसान सलाहकारों के साथ बैठक करते हुये उनके कार्यों की समीक्षा की। कृषि विभाग की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ किसानों तक पहुंचाने का निर्देश दिया गया। मुख्यमंत्री तीव्र विस्तार योजना के अंतर्गत बीज वितरण की समीक्षा की गयी। पंचायत वार लक्ष्य के अनुसार बीज वितरण कराने पर चर्चा की गयी। इसके अलावा धान अधिप्राप्ति पर बैठक में चर्चा करते हुये बीएओ ने कहा कि 15 नवंबर से धान क्रय शुरू हो गया है। बैठक में प्रखंड तकनीकी प्रबंधक अमरनाथ कुमार, सहायक तकनीकी प्रबंधक महिमा कुमारी, एकाउंटेंट श्रीकांत कुमार, कृषि समन्वयक शैलेंद्र कुमार विरल, अखिलेश कुमार, आनंद मोहन पांडेय, अमित कुमार, धर्मेंद्र कुमार, किसान सलाहकार संजीत कुमार, आलोक कुमार टंडन, संतोष कुमार, चंदन कुमार, चितरंजन कुमार, सत्येंद्र सिंह, विनोद साव आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।