त्योहार में दूसरे की भावनाओं का रखें ख्याल
औरंगाबाद। रामनवमी व चैती छठ को लेकर फेसर थानाध्यक्ष प्रणव कुमार की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक की गई जिसमें आपसी सौहार्द पूर्ण वातावरण में सरकार के दिशा निर्देशानुसार रामनवमी एवं चैत्र छठ त्यौहार मनाने शांति व्यवस्था बनाए रखने आदि बिंदुओं पर विचार-विमर्श कर निर्णय लिया गया। थानाध्यक्ष ने कहा कि कोई भी त्योहार हो दूसरों की भावनाओं को ठेस पहुंचाए बिना मनांए। रामनवमी एवं छठ पर्व खुशी का पर्व है इसलिए मिलजुलकर इस पर्व को मनाए। किसी को दुख ना पहुंचे इसका ख्याल रखें। वहीं हर बार की तरह इस बार भी रामनवमी में जुलूस नहीं निकाला जाएगा एवं चैत्र नवरात्रि पूजा में भीड़-भाड़ वाले जगहों पर सुरक्षा व्यवस्था का इंतेज़ाम किया जाएगा। किसी भी हाल में त्योहार के दौरान हुड़दंग करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।