– डी के यादव
कोंच (गया) प्रखंड क्षेत्र के दक्षिण बिहार मध्य ग्रामीण बैंक कोंच से पैसे निकाल कर लौट रहे युवक से 63000 रूपये की छिनतई का मामला प्रकाश में आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम काबर निवासी विजय शर्मा का पुत्र छोटू शर्मा (22) एक गरीब परिवार से आते हैं और घर में बहन की शादी है। शादी संबंधी समान लेने के लिए ऑटो से पैसे निकालने के लिए कोंच बाजार गए थे। जहां मध्य बिहार ग्रामीण बैंक से 49000 रूपये एवं एटीएम से 14000 रूपये निकालकर थैला में पैसे को रखा था। जैसे ही वापस गांव की ओर चला तभी बैंक के सीढ़ी के पास पहले से घात लगाए दो अपराधियों ने उससे पैसे छीन लिए और अपराधी फरार होने में सफल हो गए और पीड़ित छोटू शर्मा रोने लगा। जिसे लेकर छोटू शर्मा ने स्थानीय कोंच थाना में एक आवेदन दी है। वहीं, थानाध्यक्ष उमेश प्रसाद ने बताया कि मामले की जानकारी प्राप्त हुई है। जांच कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। वहीं, घटना के बाद से छोटू शर्मा का पूरा परिवार सदमें में है और घर में होने वाली शादी की चिंता सताए जा रही है।