डॉ ओमप्रकाश कुमार
दाउदनगर (औरंगाबाद) विदेश भेजने के नाम पर बेरोजगार युवकों से लाखों रुपए की ठगी कर लिये जाने का मामला प्रकाश में आया है। रविवार को ठगी के शिकार करीब दो से तीन दर्जन युवक शिकायत करने दाउदनगर थाना पहुंचे और संयुक्त हस्ताक्षरित आवेदन थाना में जमा किया। युवकों का कहना था कि विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर उनके साथ ठगी किया गया है। उनके पासपोर्ट के साथ-साथ पैसा लेकर भी ऑफिस चलाने वाले तीन लोग भाग गये हैं। भखरुआं मोड़ स्थित लाल मार्केट में गोल्डन एचआरसी ऑफिस खोला गया था। गुड्डू कुमार एवं अन्य लोंगो ने संयुक्त हस्ताक्षरित एक आवेदन थाना में दिया है, जिसमें मुंबई के कोलाबा निवासी शेख अब्दुल्लाह, कुर्ला के सबीर हसन अंसारी और फैजाबाद उत्तर प्रदेश के मोईन शेख को आरोपित बनाया गया है। कहा गया है कि विदेश ले जाने के लिये पासपोर्ट और प्रति व्यक्ति 25-25 हजार रुपये मांगा गया। इन तीनों लोगों को ठगी के शिकार व्यक्तियों ने पासपोर्ट और पैसा दिया था।उसके बाद टालमटोल करते रहे और डेट पर डेट देते रहे तथा अब ऑफिस बंद कर भाग गये। प्राथमिकी आवेदन गुड्डू कुमार ने दिया है, जिस पर इसके अलावा जितेंद्र चौधरी, महेंद्र यादव, उपेंद्र यादव, ठाकुर दयाल यादव, योगेंद्र यादव, सुरेश यादव, एस अंसारी, नसीम अंसारी, बसीर अंसारी, रोहित पासवान, अक्षय कुमार चंद्रवंशी, चितरंजन कुमार, दीनदयाल यादव, दिनेश कुमार चंद्रवंशी, मेहंदी मंसूरी, चंदन कुमार, विजेंद्र चौधरी, फिरोज अंसारी, साजिद अंसारी, धीरेंद्रबी वर्मा समेत करीब दो दर्जन लोगों के हस्ताक्षर हैं। थानाध्यक्ष शशि कुमार राणा ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है।