औरंगाबाद। खुदवा थाना अंतर्गत अलग-अलग मामलों में दो व्यक्तियों का शव बरामद किया है। वहीं एक मामले में पुलिस ने बधार से युवक के शव को संदिग्ध परिस्थितियों में बरामद किया है जिसमें मृतक की पहचान सांवा डिहरी गांव निवासी स्व. जुदागीर पासवान के पुत्र श्याम नारायण पासवान (48 वर्ष) के रूप में की गयी है। वहीं मृतक के पुत्र लव कुमार ने हत्या की आशंका जाहिर करते अज्ञात लोगों के खिलाफ़ मुकदमा दर्ज करवाया है। इस मामले की जानकारी देते हुये थानाध्यक्ष अश्विनी कुमार सिन्हा ने बताया कि ग्रामिणों के सूचाना पर उस युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में बरामद किया गया है जिसमें मृतक के पुत्र का कहना हैं कि उसके पिता दिनांक 06-11-2021 से गायब है, जिनकी काफी खोजबीन के बावजूद उनका पता नहीं चल पाया। फिलहाल शव बरामद कर लिया गया जिस पर उसने अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। इधर पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है। वहीं मौत के कारणों का पता लगाया जा रहा है। वहीं अन्य मामले में थानाध्यक्ष ने बताया कि बिते रात्री रोहन बिगहा से फोन पर सूचना प्राप्त हुयी की चोरी के नियत से घर में घुसे एक युवक को ग्रामिणों ने पकड़ रखा गया है। लेकीन सूचना के आलोक में उस स्थान पर पहुंचा तो देखा की युवक मृत अवस्था में पड़ा हुआ है। इसके बाद अपने स्तर से मौत के कारणों को पता लगाने का कोशिश की, लेकीन अब तक स्पष्ट पता नहीं चल पाया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ही मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा। वैसे मृतक की पहचान उस गांव निवासी पिंटू सिंह (45 वर्ष) के रूप में की गयी है।