
मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। बिहार के औरंगाबाद पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने अवैध हथियारों के एक सौदागर को गिरफ्तार किया गया है. इस दौरान उसके पास से पिस्टल, भारी मात्रा में कारतूस एवं नगद रूपया बरामद किया गया है. पकड़ा गया तस्कर ओबरा थाना क्षेत्र के मखरा गांव निवासी धनंजय कुमार हैं। पूछ-ताछ के क्रम में तस्कर ने बताया कि अवैध हथियार रखने के संबध में वह पूर्व में भी जेल जा चुका हैं. पुलिस को इस संबध में सूचना मिली की एक युवक कार से अरवल की तरफ से अवैध अग्नेयास्त्र एवं कारतूस के साथ कार से झारखंड के रांची जा रहा है जिसके आलोक में पुलिस अधीक्षक स्वप्ना गौतम मेश्राम के निर्देश पर सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मो. अमानुल्लाह खां के नेतृत्व में नगर थानाध्यक्ष पंकज कुमार सैनी एवं डीआईओ प्रभारी राम इकबाल यादव सहित अन्य सशस्त्र बलों के द्वारा नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत ओवर ब्रिज के समीप विशेष वाहन जांच अभियान चलाया गया. इस दौरान जसोईया मोड़ की ओर से आने वाली एक कार को रोकर तलाशी ली गई जिसमें कार सवार तस्कर के कमर से एक पिस्टल एवं 7.65 एमएम का 600 कारतूस, 7.62 एमएम का 100 कारतूस तथा 7.65 एमएम का एक मैगजीन सहित 24000 रूपये नगद एवं दो मोबाइल फोन बरामद किया गया है. जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक स्वप्ना गौतम मेश्राम ने बताया कि सूचना के आधार पर टीम ने जाल बिछाकर अवैध हथियारों के एक तस्कर को अरेस्ट किया गया है. उसके पास से 01 अवैध पिस्टल, 700 कारतूस एवं 24 हजार नगद रूपए बरामद किया गया है. साथ ही उसकी एक कार जब्त की गई हैं. पूछ-ताछ के दौरान तस्कर ने बताया कि वर्ष – 2009 में पटना जिला अंतर्गत अवैध हथियार रखने के आरोप में वह जेल जा चुका हैं. इसके बाद उसके विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई के उपरांत जेल भेज दिया गया।