औरंगाबाद। भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट की घटना घटित हुई हैं जिसमें एक ही परिवार के तीन महिला समेत पांच लोग घायल हो गए। दरअसल यह मामला रफीगंज प्रखंड के कासमा थाना क्षेत्र के चेंव पंचायत अंतर्गत पांडेय कर्मा टोला मठ गांव की है। इसके बाद घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद में भर्ती करवाया गया। घायलों की पहचान उस गांव के विजय यादव की पत्नी सरस्वती देवी, पुत्री ममता कुमारी एवं चन्द्रवती कुमारी, पुत्र सूर्यबली कुमार एवं चन्द्रबली कुमार के रूप में की गई है।
घायलों ने बताया कि गांव में ही मकान निर्माण का कार्य चल रहा था। पिता की गैर मौजूदगी में गांव के ही बासदेव यादव का पूरा परिवार लाठी-डंडे से लैश होकर आया और अचानक चंद्रकली देवी के उपर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। इसके बाद बीच बचाव में आए तो हम सभी को मारपीट में घायल कर दिया।
घायलों ने बताया कि पूर्व से आपसी विवाद चली आ रही है। इस दौरान आपस में समझौता भी करवाया गया था। घटना के बाद से सभी आरोपी मौके से फरार हो गए। घायलों ने मामले में वासुदेव यादव, सुनील यादव, अनिल यादव, छोटू यादव, राजकली देवी, तेतरी देवी, रानी देवी, कंचन देवी, नाग देव यादव, अशोक कुमार, अभिषेक कुमार को नामजद आरोपी बनाया है।
इसके बाद ग्रामीणों एवं स्वजनों के द्वारा सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रफीगंज ले जाया गया जहां चिकित्सकों के द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद सभी को सदर अस्पताल औरंगाबाद भेज दिया गया जहां चिकित्सकों के द्वारा उपचार किया जा रहा है। मारपीट के दौरान घायलों को सर में गंभीर चोट आई हैं जिनकी हालत चिंताजनक बताई जा रही है।
वहीं इस घटना के संबध में दूसरे पक्ष वालों ने बताया कि मामला जमीनी विवाद का है जिसपर जबरदस्ती घर बनाया जा रहा है जिसमें मना करने पर पहले इनके द्वारा ही मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया है। बीच बचाव में मारपीट की घटना घटित हुआ। कासमा थानाध्यक्ष राजगृह प्रसाद ने बताया कि उस गांव में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट की सूचना मिली है जिसमें दोनो पक्षों ने प्राथमिकी दर्ज करवाया है। मामले की जांच पड़ताल कर कार्रवाई की जाएंगी।