मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। बिहार सरकार ने जिसे शराब बंदी कानून को सफल बनाने में अपेक्षित सहयोग करने की जिम्मेदारी सौंपी हैं, वहीं बेखौफ होकर शराब का कारोबार कर रहे हैं। ऐसा ही एक मामला औरंगाबाद ज़िले के कासमा थाना से सामने आया है जिसमें एक वार्ड सचिव को घर से शराब निर्माण एवं बिक्री मामले गिरफ्तार किया गया है। पकड़ा गया कारोबारी रफीगंज प्रखंड के अर्थुआ पंचायत के वार्ड नंबर 05 अंतर्गत ढोली खाप गांव निवासी सुनील कुमार रिकियासन हैं। छापेमारी के दौरान इसके घर से 5 लीटर महुआ देसी शराब बरामद किया गया है। थानाध्यक्ष मनेष कुमार ने बताया कि सूचना के आधार पर उस गांव के वार्ड सचिव के घर पर छापेमारी की गई जिसमें उसके घर के शौचालय से चुलाई महुआ देसी शराब बरामद किया गया। मामले में वार्ड सचिव को गिरफ्तार कर, आवश्यक कार्रवाई के उपरांत जेल भेज दिया गया।
पिछले कुछ दिनों से चोरी छिपे कर रहा शराब कारोबार –
थानाध्यक्ष ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से उस गांव में शराब करोबार की सूचना मिल रही थी जिसमें बताया गया कि वार्ड सचिव अपने घर में शराब का निर्माण कर, आस-पास के इलाकों में कारोबर कर रहा हैं, जिसकी पुष्टि होने पर वार्ड सचिव धर दबोचा गया। थानाध्यक्ष कि माने तो अवैध कारोबार किसी भी कीमत पर बर्दास्त नही किया जायेगा। इस जद में जो भी पकड़े जाएंगे। उनकी न सिर्फ़ संपत्ति जब्त की जाएंगी बल्कि सख्त कार्रवाई की जाएंगी।