विविधहादसा

देर रात भूकंप के तेज़ झटकों से सहमे लोग, औरंगाबाद में भी महसूस किए गए झटके, दीवारों पर पड़ी दरारे 

मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। देश के कई हिस्सों में भूकंप के तेज झटकों से देर रात धरती कांप गई। भूकंप के झटके इतने तेज थे कि लोगों में हड़कंप मच गया। अचानक आए इस भूकंप की वजह से लोग अपने घरों से बाहर आ गए। यह भूकंप के झटके शुक्रवार की देर रात करीब 11 बजकर 34 मिनट पर महसूस किए गए। ये झटके ऐसे समय में लगे जब लोग खा-पीकर सोने की तैयारी में थे. झटके लगने के बाद लोग अपने घरों से बाहर आ गए। बिहार के औरंगाबाद में भी दो से तीन मिनट के भीतर यह झटके कई बार आए। गनीमत है कि फिलहाल किसी तरह के जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है, लेकिन शहर में कहीं – कहीं मकान की दीवारों पर दरार देखा गया है। लोगों ने बताया कि वह सोने की तैयारी कर रहे थे, तभी अचानक से पंखा हिलने लगा, तभी वह बाहर की ओर भागे। लोगों ने अपने रिश्तेदारों को फोन कर उनकी कुशलक्षेम जानी। भूकंप का केंद्र नेपाल बताया जाता है। भूकंप के झटके राजधानी पटना सहित उत्तर प्रदेश, नई दिल्ली व हरियाणा के कई हिस्सों में भी धरती हिली। इस दौरान रिएक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता रक्टिर स्केल पर 6.4 मापी गयी।

Back to top button
error: Content is protected !!

Adblock Detected

Please remove ad blocer