मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद । रात के अंधेरे में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं, लाख पुलिसिया कार्रवाई के वावजूद चोरों के हौसले बुलंद हैं, मौका मिलते ही चोर वारदात को अंजाम दे जा रहे हैं. ऐसा ही एक मामला शहर के महावीर मंदिर के समीप गया गोला में घटित हुई है जहां मां अन्नपूर्णा ट्रेंड्स में चोरों ने वारदात को अंजाम दिया जिसमें नगदी सहित दुकान का खाता- बही ले भागे. व्यवसायी गणेश प्रसाद ने बताया कि हमेशा की तरह देर शाम में दुकान बंद कर अपने घर चले गए. उसके बाद रविवार की देर रात में चोरों ने दुकान के करकट को उखाड़ कर अंदर घुसे और 12 हजार नगदी सहित खाता – बही ले भागे. गणेश प्रसाद के भाई सुरेश प्रसाद ने बताया कि उक्त जगहों पर असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है. इस तरह से कोई भी सुरक्षित नहीं हैं. चोरों के हौसले बुलंद हैं, मौका मिलते वे अपने मंसूबों को अंजाम दे जा रहे हैं. घटना को लेकर पुलिस को सूचना दे दी गई है, साथ ही कार्रवाई की मांग की गई है. स्थानीय निवासी अधिवक्ता सतीश कुमार स्नेही ने बताया कि इन दिनों चोरी की घटनाओं से व्यवसायियों में दहशत का माहौल है. पुलिस – प्रशासन को शहर के विभिन्न इलाकों को गस्त तेज़ करना चाहिए, ताकि चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके।
Related Articles
Check Also
Close
-
स्थल पर हो जमीन संबंधित मामलों का निष्पादन : किसानMarch 24, 2023
-
किसानों की आय के लिए वरदान होगा मधुमक्खी पालन: डॉ. श्रीकांतAugust 10, 2023
-
लड़की के अपहरण मामले में एक आरोपी गिरफ्तारNovember 5, 2022