मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। प्रखंड स्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन देव प्रखंड के दुलारे पंचायत अंतर्गत कर्मा – बहादुरडीह गांव में किया गया जिसका उद्घाटन अपर पुलिस अधीक्षक अभियान मुकेश कुमार के द्वारा किया गया. इस टूर्नामेंट में डुमरिया एवं बांके बाजार के बीच खेला गया जिसमें दोनों ही टीमों ने शानदार प्रदर्शन किया. लेकिन इस दौरान डुमरिया की टिम ने एक शून्य के अंतर से जीत दर्ज किया. अपर पुलिस अधीक्षक अभियान मुकेश कुमार अभियान ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया. साथ ही श्री कुमार ने कहा कि हर युवा के लिए खेल जरुरी है. सहारा बाल कमिटी की ओर से आयोजित प्रखंड स्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट में युवाओं को खेल का एक बेहतर मंच प्रदान किया गया. यह एक सराहनीय कदम हैं. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सर्वोपरि है और अच्छे स्वास्थ्य के लिए खेलों में भागीदारी जरूरी है। मेरा मानना है कि फुटबॉल या कोई भी खेल खेलकर आप खुद को शारीरिक और मानसिक दोनों तरह से स्वस्थ रख सकते हैं इसलिए मैं इस मैच के आयोजकों को तहे दिल से बधाई देता हूं। मुखिया सह पैक्स अध्यक्ष विजेन्द्र कुमार यादव ने कहा कि खेल के माध्यम से खिलाड़ियों का शारीरिक और मानसिक विकास होता है, उन्होंने खिलाड़ियों को खेल को खेल के भावना से खेलने के लिए प्रेरित किया. इस अवसर पर राजद जिलाध्यक्ष अमरेंद्र मेहता, पूर्व जिला पार्षद श्री यादव, ढिबरा थानाध्यक्ष पवन कुमार, बरंडा पंचायत मुखिया इंद्रजीत कुमार, पैक्स अध्यक्ष इंद्रजीत कुमार, राजद वरिष्ठ नेता सतेंद्र यादव, संजय यादव, शिक्षक कमलेश यादव, विजय यादव, कमिटी अध्यक्ष धनंजय यादव, उपाध्यक्ष अजय यादव, सचिव विनय कुमार यादव, उपसचिव दीपक पासवान, कोसा अध्यक्ष मनीष कुमार, पासवान, सोनू बादशाह सहित कई अन्य मौजूद रहे।
Check Also
Close
-
अवैध दो देसी कट्टा और दो जिंदा कारतूस के साथ युवक गिरफ्तारMarch 11, 2023
-
गड्ढे में पलटी स्कॉर्पियो, युवक गंभीरApril 16, 2023