मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद । एसपी स्वप्ना गौतम मेश्राम द्वारा सोमवार को अपने कार्यालय कक्ष में सदर एसडीपीओ मो. अमानुल्लाह खां, दाउदनगर एसडीपीओ कुमार ऋषि राज, नगर थानाध्यक्ष पंकज कुमार सैनी एवं दाउदनगर थानाध्यक्ष के साथ गृह भेदन की कांडो की समीक्षा की गई और उनके त्वरित उद्भेदन एवं गिरफ्तारी हेतु निर्देश दिए गए तथा रात्री गश्ती को प्रभावी बनाने हेतु निर्देशित किया गया. एसपी ने कहा कि संगीन अपराधों से जुड़ी शिकायतों की गहनता से जांच कर त्वरित कार्रवाई करें. नशा तस्करी के अवैध धंधे पर अंकुश लगाने, नशाखोरी का कार्य करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाएं. कहा कि प्रत्येक व्यक्ति के साथ सम्मानपूर्वक व्यवहार किया जाए. थाने में आने वाले हर व्यक्ति की सुनवाई हो तथा शिकायत पर तुरंत निष्पक्ष एवं न्यायोचित कार्रवाई की करें. वहीं आदतन अपराधियों पर निगरानी रखें तथा उनके खिलाफ निवारक कार्रवाई करें।
Related Articles
Check Also
Close
-
चुनावी रंजिश को लेकर मतदाता के साथ मारपीट , मामला दर्जNovember 5, 2022
-
तेज रफ्तार ने ली एक की जान, दो युवक गंभीर रूप से घायलSeptember 23, 2023