डॉ ओमप्रकाश कुमार
दाउदनगर (औरंगाबाद) एन एच 139 के दाउदनगर- औरंगाबाद मुख्य पथ पर तिवारी मुहल्ला में चल रहे वाहन प्रदूषण जांच केंद्र में पुलिस ने छापेमारी कर प्रदूषण केंद्र के सामान को जब्त करते हुये चार लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार लोगों में जम्होर थाना क्षेत्र के करमा गांव निवासी रंजीत कुमार, दाउदनगर शहर के सुभाष रोड वार्ड नंबर संख्या 22 निवासी दीपक कुमार, ओबरा थाना के पूर्णाडीह निवासी कृष्ण मुरारी सिंह एवं दाउदनगर के भखरुआं तिवारी मुहल्ला निवासी भूषण सिंह शामिल हैं। इस संबंध में प्रभारी थानाध्यक्ष गिरींद्र कुमार सिंह द्वारा एक प्राथमिकी दाउदनगर थाना में दर्ज करायी गयी है, जिसमें कहा गया है कि कुछ दिनों से सूचना मिल रही थी कि तिवारी मुहल्ला के पास मुख्य रोड पर कुछ लोग अपने आप को पुलिस पदाधिकारी व परिवहन पदाधिकारी बताते हुये विभिन्न तरह के फर्जी प्रमाण पत्र के नाम पर अवैध वसूली कर रहे हैं। इसी क्रम में मंगलवार की सुबह सूचना मिली कि तिवारी मुहल्ला स्थित वाहन प्रदूषण जांच केंद्र भखरुआं मोड़ एनएच 139 के पास सड़क पर कुछ लोंगो द्वारा आने -जाने वाले वाहनों से प्रदूषण जांच के नाम पर वाहन के चालकों को डरा- धमका कर पैसा वसूली कर फर्जी सर्टिफिकेट दिया जा रहा है। जैसे ही भखरुआं मोड़ से करीब दो सौ गज दक्षिण वाहन प्रदूषण केंद्र के पास पुलिस पहुंची तो देखा गया कि पांच लोग मुख्य मार्ग पर लाठी- डंडा लेकर आने जाने वाले वाहनों को रुकवा रहे थे। पुलिस वाहन को अपनी ओर आते देख पांचो व्यक्ति इधर-उधर भागने का प्रयास करने लगे। पुलिस बल के सहयोग से दो व्यक्ति को पकड़ लिया गया। बाकी तीन भागने में सफल हो गये। दोनों को पकड़ लिया गया और जब वाहन प्रदूषण जांच केंद्र पर पुलिस गयी तो जांच केंद्र के अंदर दो व्यक्ति कुर्सी एवं टूल पर बैठे हुये थे, जिसमें से एक व्यक्ति कंप्यूटर से रसीद निकाल रहा था तथा दूसरा व्यक्ति रसीद पर मोहर आदि लगा रहा था। वहीं पर दो ट्रकों के चालक भी मौजूद थे, जिनके द्वारा बताया गया कि जबरदस्ती गाड़ी रुकवा कर बोला गया कि जांच केंद्र में साहब बैठे हैं, जाकर मिलीये। जब दोनों चालक गये और बोले कि कागज सही है, देख लीजीये, फिर भी इन दोनों को मारपीट कर जबरदस्ती फाइन देने के लिये कहा गया। वाहन प्रदूषण जांच केंद्र की तलाशी ली गयी तो तलाशी के क्रम में डेस्कटॉप, सीपीपीयू , फोटो कॉपी मशीन, यूपीएस, कार्टेज प्रिंटर, माउस, डिस्टेंशन बोर्ड, टेबल फैन, कैची वाईफाई नेट, मोहर समेत अन्य सामान जब्त किया गया। एक प्रदूषण टैक्स नोटबुक भी जब्त किया गया जिसमें 17 अक्टूबर 2021 से क्रम संख्या 1 से लेकर विभिन्न तिथियों में क्रम संख्या 85 तक वाहनों का नंबर व पैसा का विवरण अंकित किया हुआ, अलमीरा, व्हीलचेयर, टूल समेत अन्य सामान जब्त किये गये। गिरफ्तार आरोपितों का मोबाइल भी जब्त किया गया है। चारों आरोपितों पर आपस में षड्यंत्र, सांठगांठ, जालसाजी कर सड़क पर आने -जाने वाले वाहनों के चालकों से बलपूर्वक पैसा वसूली कर फर्जी प्रमाण पत्र निर्गत करने का आरोप लगाते हुये इन्हें गिरफ्तार किया गया है।